Exam दौरान स्कूल में जबरदस्त हंगामा, मामला जा पहुंचा थाने
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 06:57 PM (IST)

लुधियाना : शहर के एक निजी स्कूल में छात्रों में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। पक्खोवाल रोड स्थित एक निजी स्कूल के 8वीं कक्षा के छात्र की स्कूल के अन्य छात्रों ने पिटाई कर दी। बच्चे के परिजनों ने इस संबंध में स्कूल प्रशासन और संबंधित थाने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
इस संबंधी जानाकरी देते हुए व्यापारी नवीन अग्रवाल ने बताया कि उनका बेटा कनव अग्रवाल एक निजी स्कूल में कक्षा 8 का छात्र है। वह सुबह पेपर देने के लिए स्कूल गया था। इस दौरान स्कूल के अन्य छात्रों ने उनके बेटे के साथ मारपीट की। पता चला है कि उक्त छात्रों ने पहले भी एक छात्र के साथ मारपीट की थी, लेकिन स्कूल प्रशासन ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। अब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है ताकि स्कूल का माहौल खराब करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here