पंजाब के Students को मिला Golden Chance, 29 तारीख तक...
punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 06:09 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पीएसईबी ने 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। आपको बता दें कि 8वीं से 12वीं तक के जो विद्यार्थी सरकारी, एडेड, प्राइवेट और एसोसिएट स्कूलों में अभी तक दाखिला नहीं ले पाएं हैं उन्हें एक और मौका दिया गया है। पीएसईबी ने दाखिले की तारीख को बढ़ा कर 29 अगस्त कर दिया है जो कि पहले 5 अगस्त तक तय की गई थी। इसके बाद अब विद्यार्थी 29 अगस्त तक स्कूल में दाखिला ले सकते हैं।
इस संबंध में स्कूलों को आदेश जारी कर दिए गए हैं और आदेशों का पालन न करने वाले स्कूलों के प्रमुख के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है। वहीं जारी आदेशों में ये भी कहा गया है कि रजिस्ट्रेशन या कंटीन्यूशन की प्रक्रिया के लिए तय शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here