पंजाब में स्कूलों की Timing में बदलाव को लेकर आई नई Update, पढे़ं...
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 11:13 AM (IST)
चंडीगढ़: पंजाब में बढ़ती ठंड के कारण जहां लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं और मौसम विभाग ने राज्य में अलर्ट भी जारी कर दिया है, वहीं सुबह के समय विद्यार्थियों को भी ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ रहा है। अभिभावकों और स्कूल प्रबंधकों ने भी शिक्षा विभाग से स्कूल के समय में बदलाव करने की अपील की है, लेकिन इसके बावजूद पंजाब में स्कूलों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे अभिभावकों में काफी रोष है। पंजाब राज्य बाल अधिकार आयोग ने भी विभाग को पत्र लिखकर ठंड व कोहरे के बीच स्कूलों के समय में बदलाव का सुझाव दिया था, लेकिन विभाग इस पर चुप्पी साधे हुए है। पंजाब में इस समय घने कोहरे के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे अभिभावकों में भय का माहौल बन गया है। स्कूलों का कहना है कि वे सरकारी आदेश के बिना स्कूल के समय में बदलाव नहीं कर सकते। कल भी स्कूल समय में बदलाव को लेकर शिक्षा विभाग के आदेशों का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन देर शाम तक कोई निर्देश जारी नहीं हुए। अभिभावकों का कहना है कि सरकार को बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी चाहिए।
11 जिलों में अलर्ट जारी
उधर, मौसम विभाग ने अब 11 जिलों के लिए शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार कई स्थानों पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो सकती है। इसके साथ ही तापमान में एक बार फिर गिरावट आ सकती है। विभाग के अनुसार आज और कल मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, यानी 2 दिन तक बारिश की संभावना बहुत कम है। इस बीच, 2 दिन बाद एक नया पश्चिमी प्रभाव सक्रिय होने जा रहा है। इसका असर 14 जनवरी की रात से ही शुरू हो जाएगा, जिसके चलते 15 और 16 जनवरी को पंजाब के कई जिलों में बारिश हो सकती है।
चंडीगढ़ में स्कूलों का समय बदला गया
चंडीगढ़ में ठंड के मौसम को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। नए आदेशों में स्कूलों का समय 13 जनवरी से बदलकर 18 जनवरी कर दिया गया है। आदेशों के अनुसार, सिंगल शिफ्ट वाले स्कूल सुबह 9:30 बजे खुलेंगे और विद्यार्थियों की छुट्टी दोपहर 2:30 बजे होगी। डब्ल शिफ्ट वाले स्कूलों में पहली से 5वीं तक की कक्षाएं दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक तथा छठी से सातवीं तक की कक्षाएं सुबह 9:30 बजे से 2:30 बजे तक लगेंगी।