शिक्षा विभाग के आदेशों के बावजूद कई स्कूल भेज रहे फीस जमा करवाने के मैसेज

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 08:30 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): कोरोना वायरस के चलते स्कूलों में चल रही छुट्टियों दौरान ही नया सैशन शुरू हो गया है। विद्यार्थियों की पढ़ाई पर छुट्टियों का प्रभाव न पड़े, इसलिए ज्यादातर स्कूलों ने विद्यार्थियों को घर बैठे ही ऑनलाइन स्टडी भी शुरू करवा दी है लेकिन इस राहत में कई पेरेंट्स के लिए उस समय आफत वाली स्थिति पैदा हो रही है, जब कुछ स्कूल पेरेंट्स को फीसें जमा करवाने के मेसेज भेजे जा रहे हैं। हालांकि शहर के कई नामी स्कूलों ने मौजूदा हालात के मद्देनजर शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा जारी किए गए आदेशों को मानते हुए पेरेंट्स को फीस जमा करवाने के लिए कोई अलर्ट तक नहीं भेजा लेकिन जिन स्कूलों ने पेरेंट्स को मेसेज भेजे हैं, उनकी जानकारी प्रशासन को भी पेरेंट्स ने दी है। यही कारण है कि जिला प्रशासन ने शनिवार को स्कूल संचालकों को निर्देश जारी कर मौजूदा हलात सामान्य होने तक माता-पिता से फीस न मांगने के लिए कहा है।

जानकारी के अनुसार करीब 2 हफ्ते पहले डी.पी.आई. पंजाब ने भी प्राइवेट स्कूलों को आदेश दिए थे कि पेरेंट्स से अभी कोई फीस न मांगी जाए। डिप्टी कमिश्नर द्वारा भी शनिवार को जारी आदेशों में कहा गया है कि गैर-सरकारी शिक्षा संस्थायों द्वारा नए दाख़िलों के लिए ली जाने वाली फीस की आखिरी तारीख 31 मार्च निर्धारित की गई थी लेकिन मौजूदा समय में चल रहे हालात के मद्देनजर स्कूलों को अपने पहले वाले फीस शैड्यूल को हालात सामान्य होने तक री-शैड्यूल करना होगा। इसके इलावा अभी स्कूल पेरेंट्स से किसी तरह की कोई फीस नहीं मांगेंगे। इसके इलावा स्थिति में सुधार आने के बाद विद्यार्थियों के माता-पिता को फीस जमा करने के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा और फीस जमा करने पर कोई जुर्माना भी नहीं लगाया जाएगा।

Edited By

Sunita sarangal