पटियाला में लंबे समय के बाद खुले स्कूल, देखने को मिली चहल-पहल

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 05:24 PM (IST)

पटियाला(राणा): स्कूल बंद हुए करीब 7 महीने हो गए थे परन्तु सरकार की हिदायतें मुताबिक आज समूचे ज़िलो में हाई और सेकंडरी स्कूल खुल गए हैं, जहां 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों से लेकर 12 कक्षा के विद्यार्थियों ने पेरेंट्स की सहमति के साथ स्कूलों में पहले दिन हाज़िरी भरी। विद्यार्थियों की स्कूल में पहले दिन की आमद को देखते हुए स्कूल प्रिंसिपल और समूचे स्टाफ की तरफ से कोरोना महामारी से बचाव के लिए सेहत-संभाल को देखते हुए योग्य प्रबंध किए गए हैं।

लिहाजा कई स्कूलों में तो मेन गेट पर ही स्टाफ और विद्यार्थियों के हाथों को सैनीटाईज करते दिखाई दिए। स्कूलों के समूचे कमरों में  सैनीटाईज करने की कार्यवाही चलती रही। जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी हरिन्दर कौर की तरफ से कई स्कूलों में चैकिंग कर विद्यार्थियों की आमद के पुख़्ता प्रबंधों का जायज़ा भी लिया। हरिन्दर कौर ने कहा कि सरकार की हिदायतों के मुताबिक समूचे स्कूलों के में किसी तरह की कोई भी कमी नहीं आएगी।

Tania pathak