पंजाब में आज से खुले स्कूल,  5वीं से 12वीं तक लगेंगी Classes

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 10:17 AM (IST)

लुधियाना/संगरूर/मानसा/चंडीगढ़(विक्की, बेदी, मित्तल, रमनजीत): पंजाब में धीरे-धीरे कोरोना से सामान्य हो रहे हालातों और वैक्सीनेशन की तैयारियों के बीच राज्य सरकार ने 7 जनवरी से 5वीं से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है।

करीब साढ़े 9 महीने से घरों में बैठकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे स्टूडैंट्स अब फिर से कक्षाओं में आकर पढ़ सकेंगे। स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। सरकार ने सभी स्कूलों को कोविड-19 के चलते जारी गाइडलाइन्स भी लागू करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला ने बताया कि शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रमुखों से फीडबैक लिया था जिसमें उन्होंने बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के साथ-साथ विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं के लिए अंतिम रिवीजन से पहले फिर स्कूल खोलने की विनती की थी।

अभिभावकों की पढ़ाई के संबंध में चिंताओं के मद्देनजर राज्य सरकार ने वीरवार से सभी सरकारी, अद्र्ध-सरकारी और प्राइवेट स्कूल फिर से खोलने का फैसला किया है। सिर्फ 5वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को ही स्कूलों में आकर कक्षाएं लगाने की आज्ञा दी जाएगी।

Vatika