VIDEO: चल रहा था पाठ, SDM ने जब्त किया साउंड सिस्टम

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2020 - 11:25 AM (IST)

रोपड़(सज्जन सैनी): चल रहे पाठ के बीच से ही प्रशासन द्वारा लाउड स्पीकर उठाकर ले जाने का एक समाचार प्राप्त हुआ है। 

जानकारी के अनुसार यह घटना रूपनगर के आदर्श नगर की है, जहां निर्मल कुटिया में सुबह 5 बजे पाठ किया जा रहा था। इस अवसर पर एस.डी.एम. हरजीत कौर की टीम ने कुटिया में पहुंचकर पाठी के आगे से लाउड स्पीकर उठाकर सारा साउंड सिस्टम जब्त कर लिया। 

जानकारी के अनुसार बलराज शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि निर्मल कुटिया में सुबह-शाम बहुत ऊंची आवाज में लाउड स्पीकर लगाकर पाठ किया जाता है, जिससे आस-पास के लोग परेशान होते हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए एस.डी.एम. ने साउंड सिस्टम जब्त कर लिया। 

पंजाब में शायद यह पहला मामला है, जब प्रशासन ने पाठ के दौरान इस तरह साउंड सिस्टम बंद किया हो। प्रशासन जहां अपनी इस कार्रवाई को कानून के मुताबिक बता रहा है, वहीं इस घटना से लोगों में रोष पाया जा रहा है। 

Edited By

Sunita sarangal