बिजली चोरी की चेकिंग करने गए एस.डी.ओ. और जे. ई. का लोगों ने किया घेराव

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 05:27 PM (IST)

गुरुहरसाए (आवला): पॉवरकॉम दफ्तर के एस.डी.ओ. और जे.ई. की तरफ से शहर के साथ लगते गांव में बिजली चोरी करने के लिए छापेमारी की गई तो गांव वालों ने एकसाथ मिलकर इन कर्मचारियों का घेराव कर धरना लगा कर ऐस्स. डी. ओ. और जे. ई. को धरने पर बिठा लिया। जब बिजली विभाग के कर्मचारी गांव में अलग-अलग घरों में छापेमारी कर रहे थे तो गांव वालों ने किसान जत्थबंदियों को बुलाकर वहां धरना लगा दिया और बिजली बोर्ड खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि अगर छापेमारी करनी है तो बड़े नेताओं के घरों में करो।

इस संबंधी जब एस.डी.ओ. से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारीयों के कहने पर हमारी टीम की तरफ से गांव में बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी की गई जब उनकी तरफ से गांव के तीन घरों के लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा तो गाँव वालों ने हमारे खिलाफ धरना लगा दिया और हमें घेर लिया। किसान नेताओं की तरफ से मौके पर ही एस.डी.ओ. की तरफ से बिजली चोरी के तीन मामले पकड़े उनको मौके पर ही बगैर जुर्माना छुड़वाया हैं। अगर बिजली विभाग वाले बिजली चोरी करने वालों को पकड़ने के लिए छापेमारी करती है तो लोग और किसान यूनियन वाले विभाग का इस तरह घेराव करते रहे तो ओर बाकियों को भी बिजली चोरी करने की आदत पड़ जाएगी। जोकि पंजाब सरकार के लिए नुकसानदायक साबित होगा।

Tania pathak