गुरदासपुर, पठानकोट व बटाला में 3 दिन चलेगा सर्च अभियान

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 09:06 AM (IST)

गुरदासपुर/बटाला (विनोद, हरमनप्रीत, बेरी): खालिस्तान जिन्दाबाद फोर्स के पकड़े गए आतंकवादियों व पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से गिराए गए हथियारों तथा हैरोइन को लेकर पंजाब सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है। जिला पुलिस गुरदासपुर, बटाला तथा पठानकोट में 3 दिन का सर्च आपे्रशन शुरू किया जा रहा है जिसमें इन 3 जिलों की पुलिस सहित 2517 पुलिस कर्मचारी फिल्लौर, बहादुरगढ़ तथा जालन्धर से विशेष रूप मे भेजे गए हैं।

बताया जा रहा है कि इसमें बड़ी संख्या में एस.पी. व डी.एस.पी. रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं लेकिन इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई। जबकि इससे पहले ही इन पुलिस जिलों के लिए एस.एस.जी. की 3 टीमें, एस.ओ.जी. की 2 टीमें, स्वैट की 1 टीम पहुंच चुकी हैं। अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल पुलिस लॉ एंड आर्डर पंजाब द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार इन अतिरिक्त कर्मचारियों को तुरंत 11 अक्तूबर को सुबह 11 बजे तक रिपोर्ट करने के साथ 3 दिन के लिए अपनी यूनिफार्म, बिस्तर तथा अपने अलाट हथियार साथ ले जाने को कहा गया है। 

इतनी भेजी गई पुलिस फोर्स
-फिल्लौर से गुरदासपुर के लिए 971 पुलिस कर्मचारी।
-जिला पुलिस बटाला के लिए 635
-जिला पुलिस पठानकोट के लिए 911 पुलिस कर्मचारी। 

Vatika