हर ब्लॉक के 5 गांवों में सीचेवाल मॉडल लागू किया जाएगा: बाजवा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 10:25 PM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा की अध्यक्षता में आज यहां पंजाब भवन में ग्रामीण विकास विभाग के ग्रुप की हुई मीटिंग में फैसला किया गया कि हर ब्लॉक के 5 गांव सीचेवाल मॉडल के अनुसार विकसित किए जाएंगे। मीटिंग में कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत और रजिया सुलताना के अलावा विधायक कुलजीत सिंह नागरा, कुशलदीप सिंह ढिल्लों, परमिंद्र सिंह पिंकी, दर्शन लाल, बलविंद्र सिंह लाडी और नत्थू राम भी मौजूद थे।

तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा ने बताया कि इस मॉडल के अंतर्गत गांवों के छप्पड़ों की सफाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से यह योजना चलाई ही जाएगी, यदि आप्रवासी पंजाबी अपने गांवों की आबोहवा को सुहावना बनाने और गांवों के रूप को बढिय़ा बनाने के लिए इस स्कीम के साथ जुडऩा चाहते हैं तो उनका स्वागत है। पंचायत मंत्री ने बताया कि ग्रुप सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों के अनुसार किसी भी ग्रांट का मंतव्य बदलने के अधिकार जिला स्तर पर देने संबंधी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। 

Vaneet