'किसान कर्जा माफी' का दूसरा पड़ाव 15 अगस्त से

punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 03:57 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार की तरफ से 'किसान कर्ज़ माफी' का दूसरा पड़ाव 15 अगस्त से  शुरू किया जाएगा, जिसके दौरान मध्यम वर्ग के किसानों द्वारा कमर्शियल बैंकों से लिए गए कर्ज़े को माफ किया जाएगा। 


जानकारी के अनुसार प्राइवेट और राष्ट्रीय बैंकों ने सरकार से 4.52 लाख किसानों का डाटा जमा कराया है, जिन्होंने फ़सल के लिए 2 लाख तक का कर्ज़ लिया है। इनमें से 1.87 लाख किसानों ने को-ऑपरेटिव बैंकों से कर्ज़ लिया है। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त चीफ सचिव विश्वजीत खन्ना ने बताया कि एक बार ऋणी किसानों की वेरिफिकेशन का काम हो गया तो दूसरा पड़ाव शुरू कर दिया जाएगा। सरकार की तरफ से दूसरे पड़ाव को 2 महीनों के अंदर ख़त्म किया जाएगा।

Vatika