संयुक्त राष्ट्र के सचिव जनरल एंटोनियो गुटरेस ने श्री हरिमंदिर साहिब में टेका माथा

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 08:23 AM (IST)

अमृतसर(दीपक, अनजान): श्री हरिमंदिर साहिब में संयुक्त राष्ट्र के सचिव जनरल एंटोनियो गुटरेस ने श्रद्धा भावना के साथ माथा टेका। इससे पहले श्री दरबार साहिब के प्रवेश द्वार के बाहर उनका शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल और जनरल सचिव स. गुरबचन सिंह ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरान लौंगोवाल ने गुटरेस को एक मैमोरैंडम सौंपकर सिखों के मामले उठाए। उन्होंने मैमोरैंडम के द्वारा गुटरेस के समक्ष पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब के रास्ते का मसला विशेष तौर पर उठाया। 

उन्होंने सिखों के धार्मिक चिन्हों (कृपाण, कड़ा और पगड़ी) बारे गुटरेस को कहा कि आज विश्व भर में बसते सिखों को कई बार सिख ककारों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अलग-अलग देशों में सिखों पर हो रहे हमले भी ङ्क्षचताजनक हैं। इन सभी मामलों के विचार संबंधी एंटोनियो गुटरेस ने शिरोमणि कमेटी के प्रधान को भरोसा दिया। उन्होंने कड़ाह प्रसाद की देग करवाई और श्री गुरु रामदास लंगर हाल में पंगत में बैठकर लंगर भी छका। 

swetha