सहकारी सभा का सचिव 10 हजार की रिश्वत लेते हुए काबू

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 09:31 PM (IST)

चंडीगढ़: सतर्कता विभाग ने पटियाला की सहकारी कृषि सेवा सभा में तैनात एक सचिव को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया है। यह जानकारी आज यहां देते हुए सतर्कता विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सचिव गुरतेज सिंह को शिकायतकर्ता अजायब सिंह की शिकायत पर रंगे हाथों काबू किया गया है।

सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि सरकारी कर्ज राहत योजना के अंतर्गत उसके 90,000 रुपए कर्ज माफी की प्रक्रिया चल रही है और गुरतेज सिंह ने कर्ज माफ कराने के बदले 45,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी जिसके लिए उसने पहली किश्त के 35,000 रुपए पहले ही दिए थे। शिकायत मिलने के बाद सतर्कता विभाग नेे दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में दूसरी किश्त के तौर पर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना पटियाला में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News