एक हफ्ते में पंजाब में घुसे तीन पाकिस्तानी घुसपैठिए, सुरक्षा एजेंसियों ने जांच में किए खुलासे

punjabkesari.in Saturday, Sep 03, 2022 - 01:09 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में पाकिस्तान द्वारा लगातार सीमा पार से ड्रोन भेजे जाते रहे हैं। इतना ही नहीं हेरोइन की सप्लाई भी पूरे जोरों पर होती है। इसके अलावा अब एक हफ्ते में 3 व्यक्तियों पाकिस्तान से घुसपैठ की है। फिलहाल ये तीनों सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में हैं। 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 युवकों को बी.एस.एफ. ने पकड़ा है। आपको बता दें कि एक हफ्ते में ही 2 बार घुसपैठ की गई है जिसके चलते इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि तीनों ने अपने बयान में एक ही बात कही है। तीनों ने एजेंसियों को एक ही बयान दिया है कि उन्हें भारत अच्छा लगता है और वे यहीं बसना चाहते हैं। 

आपको बता दें कि एक घुसपैठ कुछ दिन पहले भारत-पाक सीमा महिंद्रा चौकी पर 2 व्यक्तियों द्वारा की गई। उस समय ड्यूटी कर रही बी.एस.एफ. की 71 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से कंडियाली तार के पार बुर्जी नंबर 120/21 पर पाकिस्तान की ओर कुछ हलचल देखी। उन्होंने ए.एस.आई. बचन सिंह के नेतृत्व में फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने 2 पाकिस्तानी युवकों को काबू किया जिनकी पहचान आबाद हसन पुत्र अहमद हसन (16) और पीहद अब्बास पुत्र अहम इकबाल निवासी गोपी राय जिला कसूर पाकिस्तान के तौर पर हुई है। इसके बाद वीरवार को दूसरी घुसपैठ की गई। फाजिल्का सैक्चर में बी.एस.एफ. की टीम ने जैसे ही मूवमेंट देखी उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में एक पाकिस्तानी युवक को काबू कर लिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal