नशा मुक्ति केंद्र में सुरक्षा गार्डों पर हमला, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 04:19 PM (IST)

मोहाली (जस्सी) : सेक्टर-66 स्थित सरकारी नशा मुक्ति केंद्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब केंद्र में भर्ती मरीजों ने सुरक्षा गार्डों पर हमला कर दिया। इस दौरान 2 मरीज छत से कूदकर भाग निकले। इस संबंध में नशा मुक्ति केंद्र प्रभारी डॉ. पूजा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मरीजों ने गार्डों पर हमला कर उन्हें घेर लिया। दो मरीज मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
बाथरूम जाने का बहाना बनाया, फिर सुरक्षा गार्ड को जड़ा थप्पड़
जानकारी के अनुसार, तीन मरीजों ने बाथरूम जाने की बात कही। इस दौरान मरीजों ने उनका पीछा कर रहे सुरक्षा गार्ड से झगड़ा शुरू कर दिया और सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ मार दिया। शोर सुनकर अन्य मरीज भी मौके पर पहुंच गए और गार्ड की पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर दूसरा गार्ड मदद के लिए दौड़ा, लेकिन उस पर भी हमला कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मरीजों ने पगड़ी ठीक करने वाले सिलाई से सुरक्षा गार्डों पर हमला किया। इसी अफरा-तफरी के बीच दो मरीज छत पर चढ़ गए। सुरक्षा गार्डों ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो दोनों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिए और छत से कूदकर भाग निकले। घायल सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सुरक्षा में खामियां फिर उजागर
रविवार रात हुई इस घटना ने नशा मुक्ति केंद्र में सुरक्षा में खामियां एक बार फिर उजागर कर दीं। इससे पहले भी कई बार मरीज भागने की कोशिश कर चुके हैं। करीब चार महीने पहले भी रात में बिजली गुल होने पर 23 मरीज केंद्र से भाग निकले थे। बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर वापस केंद्र में लाया था।
मामले की जांच: एस.एच.ओ.
इस संबंध में फेज-11 थाने के एस.एच.ओ. पेरीविंकल सिंह ग्रेवाल ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here