पंजाब में फिर बड़ी वारदात होने के आसार, केंद्र के Alert के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 11:51 AM (IST)

चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने  पंजाब पुलिस को अलर्ट किया है कि पंजाब की जेलों में बंद कुछ बड़े गैंगस्टर और आतंकवादी जेल से भागने का प्लान बना रहे हैं।  

गृह मंत्रालय की ओर से भेजे गए पत्र में बब्बर खालसा इंटरनैशनल (बी.के.आई.) के संचालक और वांछित गैंगस्टर-आतंकवादी हरविंद्र सिंह रिंदा का जिक्र किया गया है। खुफिया इनपुट के बाद पंजाब की जेलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।  एक रिपोर्ट के अनुसार वांछित गैंगस्टर और आतंकी हरविंद्र सिंह रिंदा ने पाकिस्तान में बैठ कर पंजाब की जेलों में बंद कुछ बड़े गैंगस्टरों और आतंकवादियों की रिहाई तय करने के लिए पंजाब में जेल ब्रेक का प्लान बनाया है। 

इसके तहत पंजाब की बठिंडा, फिरोजपुर, अमृतसर या लुधियाना जेल को निशाना बनाए जाने की आशंका जताई गई है। ऐसे में मंत्रालय ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने को कहा है। पंजाब में अपने साथियों की सहायता के अलावा रिंदा कुछ जेहादी तत्वों को शामिल कर खतरनाक मंसूबे को अंजाम दे सकता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News