करतारपुर कॉरिडोर के सुरक्षा के लिए तैयार की जाएगी 1000 जवानों की बटालियन

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 05:46 PM (IST)

अमृतसर (कक्कड) भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर सियासी जंग रुक नहीं रही है वहीं करतारपुर कॉरिडोर की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार बहुत ज्याद सतर्क हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉरिडोर की सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए 1 हजार सैनिकों की एक बटालियन बनाने का फैसला किया गया है, साथ ही कॉरिडोर में सरव्लांस और सुरक्षा के लिए स्मार्ट उपकरणों की भी मदद लिए जाने की तैयारी की है।

पता चला है कि बी.एस.एफ के लिए कॉरिडोर की सुरक्षा उसके लिए बड़ा मामला साबित नहीं होगा क्योंकि वह लम्बे समय से अटारी-वाघा सीमा पर ऐसे ही काम को कर रही है। वहीं पाकिस्तान की सेना अपने जवानों की सुरक्षा के लिए स्वदेश निर्मित बुलेट प्रूफ बंकरों का उपयोग कर रही है। गौर रहे कि पाकिस्तान जब भी दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाता है तो उसके पीछे कोई न कोई घिनौनी चाल होती है। इसका सीधा प्रमाण पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान से सामने आता है जिन्होंने भारत-पाक कॉरिडोर को इमरान खान की गुगली कहा है।

Suraj Thakur