इटली से पंजाब तक देखें कैसे पहुंचा CORONA, बलदेव सिंह की वीडियो आई सामने

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 03:39 PM (IST)

नवांशहर/गढ़शंकर: पंजाब में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस के कारण अब तक पंजाब में 36 केस पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें सबसे अधिक केस नवांशहर के हैं। बता दें कि नवांशहर में ही कोरोना वायरस के कारण एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की मौत हुई थी, जिसके बाद उसके पारिवारिक सदस्यों सहित कई अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जो उसके संपर्क में रहे हैं।

PunjabKesari

कोरोना वायरस से मरे नवांशहर के गांव पठलावा के बलदेव सिंह की वीडियो सामने आईं हैं, जिसमें साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे बलदेव सिंह बेखौफ घूम रहे थे। वायरल हो रही बलदेव सिंह की 2 वीडियो में 1 पंजाब और दूसरी इटली की बताई जा रही है। बलदेव सिंह के साथ उनके 2 साथी भी हैं, जिसमें से एक कोरोना वायरस के साथ इन्फेक्टेड भी है। यह दोनों साथी गढ़शंकर और मोरांवाली के हैं। उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं। सेहत विभाग की तरफ से जब वायरल वीडियो में बलदेव सिंह के साथ नज़र आ रहे गढ़शंकर के रहने वाले नौजवान के घर जा कर संपर्क किया गया तो पता लगा कि यह वीडियो इटली की है और वीडियो में नज़र आ रहा एक नौजवान भी अभी विदेश में ही है। उक्त वीडियो किसी धार्मिक समागम की बताई जा रही है। 

PunjabKesari

सरकार की हिदायतों को नजरअंदाज कर इटली व जर्मनी की यात्रा कर लौटा बुजुर्ग पाठी श्री आनंदपुर साहिब में चल रहे होला-महल्ला में शामिल हुआ। कोरोना वायरस के कारण उसके अपने परिवार के 10 लोग भी संक्रमित हैं। मंगलवार को 6 और केस आए। वह लोग भी पाठी के संपर्क में आए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक व्यक्ति की लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है, इसलिए कर्फ्यू के दौरान समझदारी दिखाएं और घर पर ही रहें।  उल्लेखनीय है कि जिला शहीद भगत सिंह नगर के संपर्क में 37 परिवारों के करीब 200 से अधिक लोग आए थे, जिस कारण आस-पास के जिलों में भी ख़ौफ़ बना हुआ है।
PunjabKesari

बता दें कि कल तक पंजाब के 30 मामले पॉजिटिव थे और लुधियाना और जालंधर में से 1-1 मामला सामने आने के बाद 32 केस पंजाब में पॉजिटिव हो गए हैं, जिनमें से 1 की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे अधिक नवांशहर (ज़िला शहीद भगत सिंह नगर) के 18, एस.ए.एस. नगर (मोहाली) के 5, होशियारपुर के 3, जालंधर के 4, लुधियाना 1 और अमृतसर का 1 मामला सामने आया है। पंजाब में अब तक 488 संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट सामने आई है जबकि 228 की रिपोर्ट नेगेटिव और 229 की रिपोर्ट का इंतज़ार है। अस्पतालों में भर्ती पॉजिटिव  मरीज़ों की हालत भी स्थिर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News