इस वीडियो में देखें लॉकडाउन की असली सच्चाई, कोरोना से कम भूख से ज्यादा लगता है मौत का डर

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 02:52 PM (IST)

जालंधरः कोरोना को लेकर जहां दुनिया भर में डर का माहौल है वहीं सोशल मीडिया पर प्रवासी लोगों के पलायन की दर्दनाक तस्वीरें व वीडियो काफी वायरल हो रही है, जिसे लेकर आप भी भावुक हो जाएंगे। लोगों का कहना है कि साहिब हमें कोरोना का डर नहीं बल्कि भूख से मरने का डर है।
 

ये तस्वीरें पंजाब के जालंधर शहर की हैं जहां सड़क किनारे चूल्हा जलाकर बैठे ये शख्स जिनका नाम उमाशंकर है। बरसों पहले गोरखपुर से यहां आए थे और यहां आकर अगरबत्ती बेचने का काम शुरू कर दिया। लेकिन लॉकडाउन में सब कुछ बंद है तो अगरबत्ती कैसे बिकेगी ?

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे उमा 2 ईंटें लगाकर सड़क किनारे चूल्हा जलाकर बैठा है और प्लेट के ऊपर सब्जी काटकर उस आग पर रखी है ताकि पक जाए तो उससे पेट की भूख शांत कर सकें। उमाशंकर का एक हाथ नहीं है लेकिन फिर भी आत्मविश्वास ऐसा कभी हार नहीं मानी। उसका कहना है कि पेट की भूख है साहिब, हाथ पर हाथ धरे बैठेंगे तो भूखे मर जाएंगे। ऐसे में जो कुछ मिल रहा है उसे पकाकर खा रहे हैं।  

Vatika