खून पसीने से बनाई पार्टी पर संकट देखकर मन उदास: भगवंत मान

punjabkesari.in Monday, Jul 30, 2018 - 07:20 PM (IST)

चण्डीगढ़: आम आदमी पार्टी में चल रहे विवाद पर आखिर भगवंत मान ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। मान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस सभी घटनाक्रम पर चिंता ज़ाहिर करते हुए लिखा है कि अपने ख़ून पसीने के साथ बनाई पार्टी में संकट देखकर मन उदास है, विरोधी जरूर खुश होते होंगे। दुख है कि मेरे अधिकार में कुछ भी नहीं क्योंकि यह सारा हक चुने हुए विधायकों का है। खैहरा साहब मेरे बड़े भाई हैं और बहुत बेखौफ और बेबाक नेता हैं, मुझे उम्मीद है कि वह सभी के साथ मिलकर संकट का हल निकाल लेंगे। 

दूसरी तरफ हैरानी की बात यह है कि आम आदमी पार्टी के समर्थकों की तरफ से भगवंत मान की आलोचना की जा रही है। पार्टी समर्थक मान को खैहरा का साथ देने की बात कह रहे हैं। कुछ समर्थक तो मान को दिल्ली इकाई की गुलामी छोड़कर पंजाब और पंजाबियत की नसीहत दे रहे हैं। 

Des raj