नौकर के कारनामे को देख कारोबारी के पैरो के नीचे से खिसकी जमीन, घटना CCTV में कैद

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 04:17 PM (IST)

लुधियाना : नेपाली नौकरों की तरफ से वारदातें करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिनों पहले डी.आई.जी. की कोठी के नजदीक नेपाली नौकर ने अपने साथियों के साथ घर में बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। वह अभी तक पकड़े नहीं गए थे कि इससे पहले चंडीगढ़ रोड स्थित एक स्टील कारोबारी के घर पर कुछ दिन पहले ही रखे एक नेपाली नौकर ने वारदात कर डाली। घर से नेपाली नौकर करीब 10 तोले के सोने के गहने, 2 लाख कैश और कारोबारी की लाइसैंसी रिवाल्वर भी चुरा ले गया।

वारदात के समय घर पर कोई नहीं था। जब कारोबारी की बहू घर वापस आई तो उसने देखा कि अलमारियों का सामान बिखरा पड़ा था और नौकर घर से गायब था। उसने तुरंत अपने ससुर को कॉल किया और उसने घर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी नेपाली नौकर प्रेम बहादुर के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

जानकारी देते हुए कारोबारी मक्खन सिंह ने बताया कि उसकी स्टील की फैक्टरी है। घर में वह, उसका बेटा और बहू होते हैं। इसके अलावा उन्होंने एक सप्ताह पहले ही एक नौकर रखा था। उससे पहले वाला नौकर गांव चला गया था और उसी ने ही इस नौकर को रखवाया था। मक्खन सिंह ने बताया कि सोमवार को वह अपने बेटे के साथ फैक्टरी चला गया था। जबकि उसकी बहू घर पर ही थी। उसकी बहू शाम को नजदीक स्थित गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने गई थी। पीछे से आरोपी नेपाली नौकर प्रेम बहादुर घर पर था। इस दौरान नौकर ने घर से 10 तोले सोने के गहने, करीब 2 लाख रुपए और लाईसैंसी रिवाल्वर चुराई और फरार हो गया। जब उसकी बहू माथा टेक कर घर वापस आई तो घर पर नौकर नहीं था। ग्राऊंड फ्लोर और पहली मंजिल पर बने कमरों में अलमारियां खुली पड़ी थीं। जहां से आरोपी ने सामान चुराया। आरोपी पीछे के गेट से चोरी कर फरार हो गया था। जब उन्हें घठना का पता चला तो पुलिस को सूचित किया गया। जब पुलिस ने घर पर सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किए तो आरोपी की फुटेज मिली है। जिसमें वह बैग लेकर घर से बाहर जाता नजर आ रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

आज होनी थी पुलिस वैरीफिकेशन, दस्तावेज भी उठा ले गया

कारोबारी मक्खन सिंह ने बताया कि उनका पुराना नौकर गांव चला गया था। उसने जाने से पहले 3 मई को आरोपी प्रेम बहादुर को रखवाया था। उसकी पुलिस वैरीफिकेशन करवाने के लिए सारे दस्तावेज और फोटो ले ली थी। जिस संबंधी थाने में भी बात हो गई थी। शाम को नौकर को साथ लेकर थाने जाकर दस्तावेज देने थे। मगर उससे पहले ही आरोपी वारदात कर भाग गया। जाते हुए आरोपी अपने दिए दस्तावेज और फोटो भी साथ ले गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila