सऊदी अरब में फंसे नौजवान ने वीडियो भेजकर लगार्इ मदद की गुहार

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 05:26 PM (IST)

अमृतसर (सुमित): 3 साल पहले रोज़ी-रोटी के लिए सऊदी अरब गए बाबा बकाला के गांव छाप्पयां वाला के नौजवान हरप्रीत सिंह ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। 

जानकारी के अनुसार हरप्रीत सिंह पिछले 4 महीने से अस्पताल में दाख़िल है और वहां उसका इलाज नहीं हो रहा। हरप्रीत सिंह सऊदी अरब में ट्राला चलाने का काम करता था और एक दिन उसका एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उसकी रीड की हड्डी में चोट लग गई। हादले के बाद हरप्रीत सिंह चलने-फिरने में असमर्थ है और कंपनी ने भी उसके इलाज का ख़र्च उठाने से इंकार कर दिया है।

उधर, परिवार भी हरप्रीत सिंह की हालत को लेकर चिंता में है। हरप्रीत की पत्नी ने सरकार से अपील की है कि उसके पति को भारत वापिस लाने में उनकी मदद की जाए। एस.डी.एम. बाबा बकाला ने भी पीडित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि उच्च आधिकारियों को लिखित में दे दिया गया है और जल्द कार्रवार्इ की जाएगी।
 

Vatika