बेंगलूर से अमृतसर आए यात्री से 1.492 किलो सोना जब्त

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 08:19 AM (IST)

अमृतसर (नीरज): श्री गुरु रामदास इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने असिस्टैंट कमिश्नर अक्षत जैन की अगुवाई में बेंगलूरसे अमृतसर आए एक यात्री से 1.492 किलो सोना जब्त किया है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्कीट में कीमत 50 लाख रुपए के लगभग आंकी जा रही है। सारा सोना 24 कैरेट का है। 

जानकारी के अनुसार इस मामले में जो अहम खुलासा हुआ है वह यह है कि इस सोने की खेप को तस्करों ने प्लेन की यात्री सीट के नीचे छिपाया हुआ था और अमृतसर आने के बाद पकड़ा गया सोना तस्कर अपने जूतों में इस खेप को छिपाकर कस्टम विभाग को चकमा देने का प्रयास कर रहा था लेकिन विभाग के शिकंजे में फंस गया।

यह सोना प्लेन के अंदर यात्री सीट के नीचे कैसे पहुंच गया यह भी एक बड़ा सवाल है जिसकी जांच कस्टम विभाग की तरफ से की जा रही है। पता चला है कि बेंगलूरसे जो प्लेन अमृतसर आया है वह इससे पहले गोआ पहुंचा था। आमतौर पर दुबई व अन्य अरब देशों से आने वाले जहाजों के अंदर से ही इतनी भारी मात्रा में सोने की खेप पकड़ी जाती रही है। 

Vatika