कैप्टन के बयान के बाद सेखों का जवाब-आपकी धमकियां मेरा मनोबल नहीं तोड़ सकती

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 01:37 PM (IST)

लुधियाना: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा विधानसभा में कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के पक्ष में दिए गए बयान की निलबिंत डी.एस.पी. बलविन्दर सेखों ने आलोचना की है। फेसबुक पोस्ट में सेखों ने लिखा है कि'वह सी. एम. को बता देना चाहते हैं कि उनकी ऐसीं धमकियां उनका मनोबल नहीं तोड़ सकतीं।

इन्क्वारी का नाटक करने की जरूरत नहीं, सीधा डिसमिस कर दें। फिर भी वह आतंकी को उसके अंजाम तक पहुंचा कर ही दम लेंगे। यह लोकतंत्र है। पटियाला में पैदा होकर कैप्टन सी.एम. नहीं बने बल्कि हमारी वोटों से बने हैं । आप लोगों के नौकर हो डिक्टेटर नहीं मैं सिर्फ डी. एस. पी. ही नहीं पंजाब का आम नागरिक भी हूं, ऐसा व्यवहार ऐसी कुर्सी पर बैठ कर करना बेहद शर्मनाक है। उल्लेखनीय  है कि मंगलवार को विधानसभा में विरोधियों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को पहले ही क्लीन चिट दे दी गई है । आशु पर आरोप लगाने वाले डी.एस.पी. को डिसमिस किया गया है। उसके खिलाफ जांच चल रही है। यदि जांच में वह दोषी पाया गया तो उसे बर्खास्त किया जाएगा।

swetha