शिक्षा बोर्ड की तरफ से प्राईवेट स्कूलों को बड़ी राहत, बनेंगे सेल्फ परीक्षा केंद्र

punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 04:38 PM (IST)

मोहाली (न्यामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से बड़ा फैसला करते हुए प्राईवेट स्कूलों को बड़ी राहत देते हुए मार्च 2021-2022 की परीक्षाओं के लिए स्कूलों के सेल्फ परीक्षा केंद्र बनाने का तोहफा दिया गया है। जानकारी अनुसार रिकॉगनाइज्ड और एफिलिएटेड स्कूल्स एसोसिएशन पंजाब (रासा) की तरफ से पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह के साथ मुलाकात की गई। शिक्षा मंत्री के आदेशों अनुसार रासा का एक वफद शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. योगराज को शिक्षा बोर्ड के कार्यालय में मिला। रासा के जनरल सचिव सुजीत शर्मा (बबलू) ने बताया कि रासा की तरफ से शिक्षा मंत्री से मांग की गई कि दिसंबर में आ रही पहली टर्म बोर्ड परीक्षाएं, जिनमें पांचवी के सैंटर स्कूल में ही बनाए जा रहे हैं, जबकि 8वीं, 10वीं और 12वीं के सैंटर अपने स्कूल में न बना कर बाहर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहली टर्म के पेपर का समय एक घंटा है जबकि बाहरी परीक्षा केंद्रों पर बच्चों को लेने और छोड़ने में दो घंटे का समय लगेगा। इस प्रकार यह नीति बच्चों के समय की बर्बादी और स्कूलों के लिए शर्मिंदगी के अलावा और कुछ नहीं है।

इस संबंधी शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. योगराज ने कहा कि विद्यार्थियों की मुश्किलों को मुख्य रखते हुए यह फैसला किया गया है कि इस वर्षल होने वाली परीक्षाओं के लिए स्कूलों के सेल्फ परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों को एक प्रोफार्मा भरना पड़ेगा जोकि शिक्षा बोर्ड की वैबसाईट पर डाल दिया गया है। इस मौके डिप्टी डायरैक्टर गुरतेज सिंह, उपसचिव मनमीत सिंह भट्ठल और गुरप्रेम सिंह सहायक सचिव के अलावा जनरल सचिव सुजीत शर्मा बबलू, चरणजीत सिंह पारोवाल उपप्रधान पंजाब रासा, जगजीत सिंह मुख्य सलाहकार पंजाब रासा, सुखविंदर सिंह भल्ला वाइस चेयरमैन पंजाब रासा, जगतपाल महाजन सह-जरनल सचिव रासा पंजाब आदि उपस्थित थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News