Diwali पर पटाखे बेचने वालों के लिए जरूरी खबर, सवा महीने पहले ही लाइसेंस...

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 02:28 PM (IST)

चंडीगढ़ (अधीर रोहल): आमतौर पर शहर में पटाखा बेचने के लिए लाइसेंस लेने के लिए पटाखा व्यापारियों को लंबा इंतज़ार करना पड़ता था। कई बार दिवाली से सिर्फ दो या तीन दिन पहले ही पटाखे बेचने के स्थानों की नीलामी होती थी, लेकिन इस बार दिवाली से सवा महीने पहले ही पटाखे बेचने के स्थानों की नीलामी पूरी हो गई। बुधवार को सेक्टर-23 स्थित बाल भवन में दिवाली पर पटाखे बेचने के लिए निर्धारित स्थानों की नीलामी पूरी हो गई। इस बार शहर में 12 स्थानों के लिए लगभग 2900 लोगों ने 4200 आवेदन दिए थे।

कई व्यापारियों ने 3 से 4 स्थानों के लिए भी आवेदन दिए थे। दोपहर में शुरू हुई इस नीलामी के बाद सभी 12 स्थानों की नीलामी हो गई। इस बार नीलामी में ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया, क्योंकि समय पर नीलामी होने से व्यापारियों को खरीद-बिक्री का समय भी मिलेगा। इस बार ऑनलाइन आवेदन 500 रुपये प्रति साइट था। इससे प्रशासन को 22 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

चंडीगढ़ क्रैकर एसोसिएशन के जनरल सचिव चिराग जैन ने बताया कि इस बार नीलामी समय पर होने से पटाखा कारोबारियों को पटाखे खरीदने का समय मिल जाएगा। वरना कई बार नीलामी समय पर न होने की वजह से कारोबारियों को पता नहीं होता था कि उन्हें जगह मिलेगी भी या नहीं। इसलिए कारोबारी देरी से होने वाली नीलामी में हिस्सा लेने से बचते थे। इस बार प्रशासन ने उनकी मांग के अनुसार पूरा सहयोग दिया है और समय पर नीलामी करवाई है, जिससे अब हमें समय मिल जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News