नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलेगी सैमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रैस ट्रेन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 10:51 PM (IST)

जालंधर(गुलशन): देश की पहली सैमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रैस (ट्रेन-18) नई दिल्ली-वाराणसी के बाद अब नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलाने की योजना बनाई गई है। रेलवे हैडक्वार्टर द्वारा इस संबंध में तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रैस का ट्रायल होगा, जिसके लिए रेलवे बोर्ड ने फिरोजपुर रेल मंडल के अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। 

वंदे भारत एक्सप्रैस देश की पहली स्वदेशी ट्रेन
उल्लेखनीय है कि बिना इंजन वाली वंदे भारत एक्सप्रैस देश की पहली स्वदेशी ट्रेन है। 160 किलोमीटर की स्पीड से चलने वाली यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। ऑटोमैटिक दरवाजे, आरामदायक और घुमावदार सीटें, मॉडर्न शौचालय, हर कोच की अलग पैंट्री व नए डिजाइन का इंटीरियर यात्री को सुखद सफर का अनुभव करवाता है। पहली ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से वाराणसी के लिए हरी झंडी देकर रवाना किया था। इसके बाद रेल मंत्री ने ऐसी 30 नई और ट्रेनें बनाने के निर्देश दिए थे। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पुरानी हो चुकी शताब्दी और राजधानी जैसी ट्रेनों की जगह अब वंदे भारत एक्सप्रैस जैसी ट्रेनें लेंगी। इसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत बनाया जा रहा है। अगर किराए की बात करें तो प्रीमियम ट्रेनों के मुकाबले वंदे भारत एक्सप्रैस के किराए में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। 

Vaneet