‘इमोशनल इंटैलीजैंस फॉर यंग लर्नर्ज’ विषय पर सैमीनार आयोजित

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 09:18 AM (IST)

जालन्धर(रत्ता): इन्नोसैंट हार्ट्स के चारों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड व रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल) के अध्यापकों के लिए ‘इमोशनल इंटैलीजैंस फॉर यंग लर्नर्ज’ विषय पर आयोजित सैमीनार में भवदीप कोहली मुख्य वक्ता थी। उन्होंने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसा रिस्पांस हम बच्चों से चाहते हैं वैसा रिस्पांस हमें भी उन्हें देना पड़ेगा तथा बच्चों के साथ कॉन्टैक्ट, कनैक्शन व कोलैबोरेशन होना बहुत जरूरी है। मैडम भवदीप ने बड़े ही अच्छे ढंग से अध्यापकों को इमोशनली कनैक्ट होने तथा बच्चों के दिल तक पहुंचने का रास्ता बताया।  अंत में  प्रिंसीपल राजीव पालीवाल, शर्मिला नाकरा, गुरविंद्र कौर, हरलीन गुलेरिया ने मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Related News