अर्धनग्न होकर डेलीवेज कर्मियों ने निकाला रोष मार्च और की मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 11:17 PM (IST)

नंगल(सैनी):  बीबीएमबी डेलीवेज यूनियन ने मांगें पूरी न होने के रोष स्वरूप आज नंगल शहर में अर्धनग्न होकर रोष मार्च निकाल कर बीबीएमबी मैनेजमैंंट के खिलाफ नारेबाजी की। यह रोष मार्च नंगल के आई ब्लॉक चौक से शुरू होकर शहर की विभिन्न स्थानों से होता हुआ एक्सीयन नंगल डैम डिवीजन के कार्यालय के आगे खत्म हुआ।

इसके बाद यूनियन द्वारा एक्सीयन नंगल डैम डिवीजन कार्यालय के आगे रोष धरना दिया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए यूनियन प्रधान राम हरख  ने कहा कि मैनेजमेंट जानबूझ कर उन्हें काम नहीं दे रही और हम काफी लंबे समय से डेलीवेज पर विभाग के अंदर कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पहले हमें मैंड्ज लेने के लिए संघर्ष करना पड़ा और जब अप्रैल महीने में मैंड्ज मिल गए तो फिर अधिकारियों ने बहानेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट के अडिय़ल रवैये से तंग आकर मजबूरन उन्हें रोष धरना देना पड़ा। उन्होंने कहा कि तीन महीनों से मैनेजमेंट नहरों की मुरम्मत के लिए रेत नहीं ला सकी। उन्होंने आरोप लगाया कि मैनेजमेंट कथित तौर पर अपने चहेतों को काम पर रख रही है।  

Punjab Kesari