Leadership को लेकर अकाली दल के सीनियर नेता ने दिखाए बागी तेवर

punjabkesari.in Sunday, Aug 21, 2022 - 01:52 PM (IST)

चंडीगढ़: अकाली दल में लीडरशिप को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अकाली दल के सीनियर नेता इकाबल झूंदा ने लीडरशिप को लेकर सवाल उठाए हैं जिसके चलते उन्होंने अपने बागी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इकाबल सिंह झूंदा ने कहा कि पार्टी में प्रभावित चेहरों की जरूरत है जिसे लोग पसंद करते हैं, जिस पर लोग मान कर सकें। उन्होंने कहा कि पार्टी में ठग और लुटेरे भर्ती किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी उन गलत हाथों में चलेगी  जिन्हें पंथ के साथ-साथ पंजाब के लोगों की सेवा के साथ कोई लेना-देना नहीं था। 

जिक्रयोग्य है कि अकाली दल के सीनियर नेता झूंदा ने शिरोमणि अकाली दल में बदलाव की मांग की है। उन्होंने कहा कि हर फोरम पर नए चेहरे शामिल किए जाएं। उन्होंने कहा कि अकाली दल आज भी मजबूत है, वह कहीं भी कमजोर नहीं है। बता दें कि अकाली दल के वर्करों द्वारा लोगों तक पहुंच की गई जिसके बाद झूंदा को अकाली दल की रिपोर्ट दी गई कि अकाली दल में कौन से बदलाव हुए हैं,  अकाली दल कहां कमजोर है आदि रिपोर्ट सौंपी गई जिसके बाद इकबाल सिंह झूंदा ने अपने बगावती तेवर दिखाए। 

इकबाल झूंदा के नेतृत्व में  अकाली दल ने विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा का जायजा लेने के लिए  कमेटी बनाई गई थी। कमेटी ने अकाली दल को 41 सुझाव दिए और जिसके चलते पार्टी का पूरा ढांचा भंग कर दिया गया। बता दें कि फिलहाल सुखबीर बादल की प्रधानगी बरकरार है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila