वरिष्ठ पत्रकार की कार पर किया हमला, CCTV खंगाल रही पुलिस

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 02:16 PM (IST)

जालंधर (हितेश सूरी): कल देर रात न्यूज लिंकर्स के सम्पादक व वरिष्ठ पत्रकार योगेश सूरी के अर्जुन नगर लाडोवाली रोड़ स्थित घर के बाहर खड़ी उनकी आल्टो कार का कुछ शरारती तत्वो द्वारा शीशा तोड़ दिया गया था। घटना की सूचना मिलते ही जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने तुरंत इलाका SHO अनिल कुमार थापर के नेतृत्व में एक पुलिस पार्टी सूरी के निवास पर भेजी। ACP जालंधर से निर्मल सिंह  ने बताया की मामले की गम्भीरता से जांच की जा रही है व घर के आस-पास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे है व घटना को अंजाम देने वाले आरोपी शीघ्र ही पुलिस हिरासत में होंगे।

PunjabKesari

सूरी ने मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी को पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया की कल रात लगभग 10 बजे उन्होंने कार घर के बाहर खड़ी की थी व सुबह जब व घर से बाहर निकले तो उनकी कार का पिछला शीशा किसी शरारती तत्व ने तोड़ा हुआ था। मौके पर पहुंचे SHO नवीं बारादरी ने कहा की पुलिस द्वारा CCTV फुटेज एकत्रित कर ली गई है व पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है l उन्होंने कहा की पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे है व दोषी एक दो दिन में ही पुलिस हिरासत में होंगे।

इसी बीच डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के चेयरमैन अमन बग्गा, अजीत सिंह बुलंद व मीडीया क्लब के अध्यक्ष शिंदर पाल सिंह चाहल, वरिष्ठ पत्रकार महाबीर जयसवाल, विनोद मरवाहा, प्रदीप वर्मा, धर्मेंद्र सौंधी, नवीन पुरी सहित नगर के वरिष्ठ पत्रकारों ने मामले की निंदा करते हुए तुरंत दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है l भाजपा नेता अमित तनेजा, बलजीत सिंह प्रिंस सहित कई राजनीतिक पार्टीयो के नेताओं ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News