24 सालों के बाद Senior National Wrestling Championship पंजाब में आज से, ये होंगे मुकाबले

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2019 - 12:12 PM (IST)

जालंधर(स.ह.): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित 64वीं सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप 29 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक पी.ए.पी. जालंधर के एम.एस. भुल्लर इंडोर स्टेडियम में करवाई जाएगी। पंजाब कुश्ती संस्था के तत्वावधान में करवाई जाने वाली इस चैम्पियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए पहलवान करतार सिंह ने बताया कि 24 वर्ष के अंतराल के बाद इस चैम्पियनशिप (पुरुष) की मेजबानी पंजाब करने जा रहा है। इस मुकाबले में देश भर के 500 के करीब पुरुष व महिला पहलवानों के भाग लेने की संभावना है। 

फ्री-स्टाइल (पुरुष) मुकाबले 
29 नवम्बर को फ्री-स्टाइल (पुरुष) के 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 व 125 किलोग्राम भार वर्ग में करवाए जाएंगे। 

बालिका वर्ग के मुकाबले
22वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप के बालिका वर्ग के मुकाबले 30 नवम्बर को 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 व 76 किलोग्राम भार वर्ग में करवाए जाएंगे। 

ग्रीको रोमन (पुरुष) मुकाबले  
1 दिसम्बर को ग्रीको रोमन (पुरुष) मुकाबलों में 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 97 व 130 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले करवाए जाएंगे।  

इस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का विधिवत शुभारम्भ 29 नवम्बर को इकबालप्रीत सिंह सहोता (आई.पी.एस.) स्पैशल डायरैक्टर जनरल पुलिस, आर्म्ड बटालियन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News