15 बच्चों से कम संख्या वाले सीनियर सैकेंडरी को फिर से हाई स्कूल किया जाएगा

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 11:54 AM (IST)

पटियाला/अमृतसर (प्रतिभा/ दलजीत): अकाली सरकार द्वारा वोट बैंक के लिए 2016 में हाई स्कूल से अपग्रेड करके कुछ स्कूल सीनियर सैकेंडरी बनाए गए थे। जिन स्कूलों में विद्यार्थियों की गिनती 15 से कम है, उन्हें फिर से हाई स्कूल किया जाएगा।
इसके लिए हाल ही में डायरैक्टर शिक्षा विभाग की तरफ से सभी जिला शिक्षा अफसरों को विशेष तौर पर लैटर जारी करके ऐसे स्कूलों की सूचना मांगी गई है, जहां विद्याॢथयों की गिनती 15 से कम है। यह भी निर्देश जारी हुए हैं कि अगर संबंधित जिले में ऐसा कोई स्कूल नहीं है तो उसकी जानकारी भी भेजी जाए। 


स्कूल अपग्रेड करके तब की सरकार ने विद्यार्छियों को अपने आसपास के क्षेत्र में ही सीनियर सैकेंडरी शिक्षा हासिल करने का मौका दिया था, पर यह फैसला सफलता से चल नहीं पाया। हालांकि अभी तो विभाग को इसका डाटा मिलना है कि 363 में कितने स्कूल हैं, जहां 15 विद्यार्थी भी नहीं हैं। 

Punjab Kesari