ममता हुई शर्मसार: कलयुगी मां ने कूड़े के ढेर में फैंका बच्ची का भ्रूण, फैली सन्नसनी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 09:42 PM (IST)
मालेरकोटला : स्थानीय मोहल्ला भुमसी नजदीक स्थित अब्दुला कालोनी में आज कूड़े के ढेर में कपड़े में लपेटा हुआ करीब 5-6 माह का मृतक भ्रूण मिलने से इलाके में सन्नसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक भ्रूण को अपने कब्जे में ले कर नामालूम व्याक्ति/व्याकतियों खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस की तरफ से दर्ज किए गए मुकदमे मुताबिक अब्दुला कालोनी नजदीक ही स्थित दुकानदार मोहम्मद अतीक उर्फ काका पुत्र मोहम्मद इसहाक ने बताया कि उसकी दुकान नजदीक ही खाली पड़ी जगह जहां आसपास के लोग कूड़ा फेंकते हैं, जब उसमें कई आवारा कुत्ते फिरते देखे तो मुझे कुछ शक हुआ। जब उसने कूड़े के ढेर के पास जा कर देखा तो वहां दुपट्टे में लिपटी कोई चीज बांधी पड़ी देखी। यह देख जब मैं उक्त दुपट्टे को खोल कर देखा तो उस में विकसित लड़की का करीब 5-6 माह का भ्रूण मृतक हालत में पड़ा था, जो किसी कंवारी या विवाही लड़की की तरफ से धक्के से जन्म दिलाकर इस को मृतक हालत में इस कूड़े वाली जगह पर फैंक दिया गया है। थाना सीटी-2 के एस.एच.ओ. हरसिमरनजीत सिंह ने बताया कि मृतक भ्रूण को कब्जे में ले कर मैडीकल जांच के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर जहां आगे वाली कार्रवाई की जाएगी।