Punjab : शादीशुदा प्रेमी ने ली जान! युवती की लाश मिलने से फैली सनसनी

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 06:37 PM (IST)

पटियाला (कंवलजीत): पंजाब के पटियाला में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। यहां 21 वर्षीय युवती शरीन की लाश पटियाला के गंडा खेड़ी इलाके की भाखड़ा नहर से बरामद हुई है। शरीन, जो पटियाला की मथुरा कॉलोनी की रहने वाली थी, 10 तारीख से लापता थी। आज उसकी लाश पुलिस को नहर से मिली।

परिवार के अनुसार, शरीन का रिश्ता तय हो चुका था, लेकिन मोहाली का रहने वाला एक 46 वर्षीय व्यक्ति आशीष कुमार उसे शादी करने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए परेशान कर रहा था। पहले पीड़ित परिवार ज़ीरकपुर में रहता था, जहां शरीन की दोस्ती आशीष से हुई थी और दोनों रिलेशनशिप में थे। लेकिन जब शरीन को पता चला कि आशीष पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं, तो उसने उससे ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद परिवार ने शरीन की शादी तय कर दी। जब आशीष को इस बारे में पता चला तो वह शरीन के घर पहुंचा और उसे अपनी कार में बैठाकर ले गया। उसी दिन से शरीन लापता थी और अब उसकी लाश नहर से बरामद हुई है। पुलिस ने शरीन की बड़ी बहन के बयानों के आधार पर आशीष कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News