Amritsar में फैली सनसनी, पूर्व अकली सरपंच के घर पर जानलेवा हमला, चली गोलियां...
punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 03:59 PM (IST)

अमृतसर : पूर्व अकाली सरपंच के घर हमला होने की सूचना मिली है। अमृतसर की रामनगर कॉलोनी में पूर्व अकाली सरपंच कमल बंगाली के घर पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। इस दौरान कमल बंगाली के भतीजे के सीने में गोली लगी, जबकि बदमाशों ने तलवारों, कांच की बोतलों और पत्थरों से भी हमला किया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
कमल बंगाली रामनगर पंचायत के कई बार सरपंच रह चुके है। उन्होंने बताया कि, पिछले कुछ समय से उनसे फिरौती की मांग की जा रही थी। इस बार भी हमलावर उनके घर आए और धमकी दी कि अगर फिरौती नहीं दी गई तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। वह और उनका परिवार लंबे समय से गुंडागर्दी का शिकार हो रहे हैं। इलाके के लोग सुरक्षा की कमी महसूस कर रहे हैं। हमलावर पहले उनके बेटे को निशाना बनाने आए और उस पर कृपाण से हमला करने की कोशिश की। फिर उनके भतीजे को गोली मार दी गई। मौके पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस मौके पर देर से पहुंची। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की कि हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, चाहे उन पर हत्या के प्रयास जैसी धाराएं ही क्यों न लगाई जाएं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई और पीड़ित के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच में पता चला है कि कुछ बाहरी लोग आकर पूर्व सरपंच के साथ मारपीट में शामिल हो गए थे। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बयानों और सबूतों के आधार पर जिन लोगों के नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here