पंजाब के इस नेशनल हाईवे पर फैली सनसनी, इस हालत में मिला व्यक्ति का श''व
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 04:39 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_39_360845370deadbody.jpg)
लुधियाना (अनिल): थाना लाडोवाल के अधीन आते टोल प्लाजा पर नेशनल हाईवे सड़क के किनारे आज एक अज्ञात व्यक्ति का सिर कटा शव पुलिस ने बरामद किया। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए जांच अधिकारी थानेदार विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे के किनारे सड़क पर एक शव पड़ा हुआ है जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई।
जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है। मृतक का सिर धड़ से अलग कुछ दूरी पर पड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि यह शव कम से कम 20 दिन पुराना लग रहा है और मौत की सही जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने 72 घंटे के लिए शव को सिविल अस्पताल में रखवा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here