Jalandhar वालो आप भी हैं Non Veg के शौकीन तो जरा पढ़ लें ये खबर

punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 04:33 PM (IST)

जालंधर (शौरी): न्यू गोपाल नगर में बुधवार देर रात हंगामा देखने को मिला जब इलाका निवासी प्रदीप ने 2 युवकों को पकड़ा जोकि स्ट्रीट डॉग को मारकर घायल कर रहे थे। प्रदीप ने इस बाबत थाना 2 भी शिकायत देने पहुंचा तो थाना के बाहर कुत्ता उठाने वालों के समर्थक आकर उसे धमकाने लगे।

प्रदीप का आरोप है कि स्ट्रीट डॉग उठाने वाले डिलीवरी व्बॉय के तौर पर स्ट्रीट डॉग को घायल करते हैं और उसे आगे बेच देते है। इसके बाद स्ट्रीट डॉग को मार कर इसका चिकन बाजार में बेचा जाता था। प्रदीप ने बताया कि कुछ दिनों से उनके इलाके से करीब 8 डॉग गायब हो चुके है। बीती मंगलवार रात को उसका बेटा मिट्ठू मोबाइल पर रात को गेम खेल रहा था। इसी बीच गली के स्ट्रीट डॉग के रोने की आवाजें आने लगी, उसने तुरंत उसे बताया तो बाहर निकल कर देखने पर पता चला कि स्ट्रीट डॉग आगे दौड़ रहा था और उसके पीछे 2 युवक थे। यह देख वह तुरंत थाना 2 पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।

थाने के बाहर स्ट्रीट डॉग गायब करने वाले जमा हुए और उन्हें धमकाने का प्रयास किया। बुधवार रात तो वह एस.एच.ओ. जसविंदर सिंह गिल से मिले थे और एस.एच.ओ. ने युवकों की सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद फुटेज मांगी। वीरवार सुबह करीब 4 बजे उक्त लोग वही स्ट्रीट डॉग गली में छोड़ कर चले गए, उक्त डॉग के पैर में एसिड डालकर पैर जला दिया गया था।

प्रदीप का कहना है कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए क्योंकि पहले भी ऐसे मामले सामने आए थे जब नान वैज की आड में ग्राहकों को स्ट्रीट डॉग का मास परोसा जाता था। स्ट्रीट डॉग उठाने वाले गिरोह बिजली से चलने वाली इलैक्ट्रिक गाड़ी का इस्तेमाल करते है, क्योंकि इस गाड़ी की चलने की आवाज सुनाई नहीं देती जिससे लोगों को पता न चल सके कि वह रात को इलाके में घूम रहे है।

वही थाने में पहुंचे अजय शर्मा, राजू, धरमिंदर सिक्का, दविंदर चड्ढा, जे.पी सिंह, राणा, अजय यादव, सुमेर सिंह, बिल्ला आदि ने भी पुलिस अधिकारियों से मांग की कि स्ट्रीट डॉग को घायल कर गायब करने वाले गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरी तरफ एस.एच.ओं जसविंदर सिंह का कहना था कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज देखकर पुरी बात साफ होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News