पंजाब में सनसनीखेज वारदात! बांधों को मजबूत कर रहे युवक को मारी गोलियां
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 05:37 PM (IST)

कपूरथला (ओबराय) : बाढ़ प्रभावित इलाकों में बांधों की मजबूती के लिए सेवा करते समय एक युवक पर गोलियां चलाई गईं। मिली जानकारी के अनुसार वह फत्तूढींगा के बाढ़ प्रभावित इलाके में तट बंधों की मजबूती के लिए ट्रॉलियों में मिट्टी भर रहा था और ट्रॉलियों को कतार में खड़ा कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार आई। ट्रॉली चालक ने उसे धीरे से लेकर जाने को कहा तो गुस्से में आकर कार चालक ने युवक पर गोलियां चला दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गांववासियों ने उसे कपूरथला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
घायल युवक की पहचान जगजीत सिंह जग्गा पुत्र नत्था सिंह निवासी फत्तूढींगा के रूप में हुई है। जगजीत सिंह ने बताया कि जब उसने तेज रफ्तार कार से धीरे करने के लिए कहा तो कार सवारों ने थोड़ी दूरी पर जाकर कार रोक दी और जैसे ही वह कार से उतरा, उसने पिस्तौल से तीन गोलियां चलाईं, जिनमें से दो ट्रॉली में और एक उसके पैर में लगी। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. हरगुरदेव सिंह, फत्तूढींगा थाना प्रमुख जसबीर सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here