सनसनीखेज वारदात : जालंधर की युवती से बस में Rape, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 06:13 PM (IST)

जालंधर : जालंधर की युवती से बस में रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जालंधर की युवती जोकि अपने रिश्तेदारों से मिलने राजस्थान गई हुई थी, के साथ वापसी में बस में रेप की घटना को अंजाम दिया गया है। नाबालिग लड़की का कहना है कि वह 7 जुलाई राजस्थान से जालंधर वापस लौट रही थी तो बस में उसके साथ एक युवक भी सवार था। पीड़िता का कहना है कि रास्ते में जब बस कुछ देर के लिए रुकी तो इस दौरान सभी सवारियां बस से उतर गई और युवक ने उसके साथ जब्री शारीरिक संबंध बनाए और उसे डराया धमकाया भी।
लड़की ने जालंधर पहुंचने के बाद परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर राजस्थान पुलिस ने जीरो एफआइआर दर्ज कर ली है तथा केस को जालंधर पुलिस के पास भेज दिया है। आरोपी की पहचान फेरू के रूप में हुई है, जोकि यू.पी. का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस लड़की का मेडिकल करवाने के साथ ही बस संचालकों से भी पूछताछ कर रही है कि अगर सीट बुकिंग हुई है तो किसके नाम पर हुई थी। ताकि आरोपी तक पहुंच की जा सके। फिलहाल आरोपी फरार है।