पंजाब में सीरियल किलर, पहले बनाता था संबंध फिर ह/त्या के बाद...

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 12:03 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब : रोपड़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सीरियल किलर के पकड़े जाने से फतेहगढ़ साहिब जिले के 3 अनसुलझे हत्या के मामलों की गुत्थी सुलझ गई है। कथित आरोपी राम सरूप जो गढ़शंकर (होशियारपुर) के गांव चौड़ा का निवासी है को फतेहगढ़ साहिब पुलिस रोपड़ पुलिस से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है।

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए थाना फतेहगढ़ साहिब के इंस्पेक्टर मलकीत सिंह ने बताया कि कथित आरोपी राम सरूप को एक मामले में थाना सरहिंद और दो मामलों में थाना फतेहगढ़ साहिब द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार यह समलैंगिक व्यक्ति पहले लोगों को उकसा कर यौन शोषण करवाता था और बाद में पैसे मांगता था। पैसे न देने पर वह व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या कर देता था। हैरानी की बात यह है कि हत्या करने के बाद वह पश्चाताप के तौर पर मृतक के पैरों में बैठकर उससे अपने गुनाहों की माफी भी मांगता था और वहां से फरार हो जाता था।  

पुलिस के अनुसार 2 मई 2024 को संजीव कुमार निवासी बाड़ा सरहिंद अपने काम से घर वापिस नहीं आया था। उसका शव पशु अस्पताल बाड़ा सरहिंद के पास मिला था। इस मामले में सरहिंद पुलिस ने आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जहां फतेहगढ़ साहिब पुलिस उसे किशन सिंह की हत्या के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी।    

इंस्पेक्टर मलकीत सिंह ने बताया कि किशन सिंह के पिता अवतार सिंह निवासी ब्राह्मण माजरा सरहिंद ने 18 फरवरी 2024 को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका बेटा किशन सिंह काम पर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। किशन सिंह का शव अगले दिन बाईपास रोड पर खाली पड़ी जमीन पर पड़ा मिला।

इस दर्ज किए गए हत्या मामले में कथित आरोपी राम सरूप को गिरफ्तार कर माननीय अदालत में पेश कर 31 जनवरी तक रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने मृतक की स्कूटी भी बरामद कर ली है तथा माननीय अदालत ने इस मामले में उसे न्यायिक हिरासत पर भेजा जबकि फतेहगढ़ साहिब पुलिस द्वारा दर्ज दूसरे हत्या मामले में उसे गिरफ्तार कर माननीय अदालत से चार दिन का रिमांड  (4 फरवरी तक) हासिल किया है। इसमें नेगी नामक व्यक्ति की आरोपी द्वारा हत्या की गई थी।       

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी ने रोपड़ पुलिस के समक्ष 10 से अधिक हत्या की जिम्मेदारी कबूल की हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई अन्य सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उल्लेखनीय है कि आरोपी ने रोपड़ के कीरतपुर साहिब-मनाली मार्ग पर जंगल में, रोपड़ से भरतगढ़, गंगूवाल में व्यक्तियों की गला घोट कर हत्या करने की जिम्मेदारी भी ली है। 

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने रूपनगर में एक व्यक्ति की मफलर से गला घोंटकर हत्या करने, होशियारपुर क्षेत्र में गुरनाम नामक व्यक्ति की हत्या, चब्बेवाल-मालपुर मार्ग (होशियारपुर) पर एक ट्रक ड्राइवर की हत्या करने की वारदात को भी अंजाम दिया था। फतेहगढ़ साहिब पुलिस द्वारा कथित आरोपी से और गहराई से जांच की जा रही है।    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News