आढ़ती पर लगाए सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के गंभीर आरोप

punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2017 - 07:49 AM (IST)

जालंधर (खुराना): पंजाब राज गोदाम निगम फील्ड इम्प्लाइज यूनियन के प्रदेश प्रधान विनय कुमार तथा जिला प्रधान हरिकृष्ण ने अलावलपुर मंडी के एक आढ़ती पर सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के आरोप लगाए हैं। इन नेताओं ने बताया कि 26 अक्तूबर को जिला मैनेजर के आदेशों पर टैक्नीकल ऑफिसर टीम ने एक आढ़त कम्पनी पर चैकिंग की परन्तु इस आढ़ती और उसके भाई ने अपनी लेबर बुलाकर सरकारी काम में बाधा डाली और लेबर कमीशन के पिछले बकाए समय पर जारी न करने की बात करके लेबर को भड़का दिया ताकि धान की बोरियों को गिना न जा सके। 

यूनियन नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकारी कर्मचारियों को धमकियां भी दी गईं और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। उन्होंने कहा कि गोदाम निगम द्वारा पंजाब सरकार के आदेशों पर जांच की कार्रवाई की जा रही है और लेबर कमीशन कुछ समय बाद ऑनलाइन ट्रांसफर होनी है।खरीदे गए माल की गिनती बहुत जरूरी है। ज्यादा नमी वाला धान होने के कारण भार में कमी आ सकती है जिस कारण विभाग को वित्तीय नुक्सान हो सकता है। इन नेताओं ने कहा कि इस कार्रवाई का किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है। मामला केवल सरकारी नियमों के अनुसार धान खरीद का है जिसका उक्त आढ़ती द्वारा विरोध किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News