सैशन जज, DC और पुलिस अधिकारियों ने की केंद्रीय जेल गुरदासपुर की चैकिंग

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 10:05 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): केंद्रीय जेल में सुरक्षा और अन्य प्रबंधों का जायजा लेने के लिए आज जिला और सैशन जज रमेश कुमारी, डिप्टी कमिशनर विपुल्ल उज्जवल और गुरदासपुर के एसएसपी सवरनदीप सिंह, बटाला के एस.पी. वरिन्दरजीत सिंह ने जेल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सिवल जज राणा कंवरदीप कौर, सीजेएम रछपाल सिंह, जि़ला अटार्नी अमनप्रीत सिंह संधू, डा. विजे कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान जुडिशियल अधिकारियों ने पुलिस और सिवल अधिकारियों के साथ जेल की बैरिको का बारीकी के साथ निरीक्षण किया और साथ ही कैदियों की मुश्किलें भी सुनी। 

उन्होंने जेल अधिकारियों को जेल में सफाई व्यवस्था ओर ठीक करने की हिदायतें की। सैशन जज ने डिप्टी कमिशनर और पुलिस अधिकारियों को कहा कि वह कैदियों की समस्याओं को हल करवाएं। गौरतलब है कैदियों द्वारा पैरोल की पेडिंग आवेदनपत्र सबन्धी उठाए गए मुद्दो का हल करने की हिदायत की। इस के साथ ही उन्होंने सेहत सहूलतों सबन्धी भी योग्य प्रबंध करने के लिए कहा। डिप्टी कमिशनर विपुल्ल उज्जवल ने भरोसा दिलवाया कि फरवरी महीने दौरान कैदियों की सेहत जांच के लिए दो मैडीकल कैंप लगाए जाएंगे। इस अवसर पर उक्त अधिकारियों ने जेल की चक्कियां और लंगर हाल भी चैक किया।

Meenu bala