सीवरेज व बुड्ढे नाले का मामला, आज खुलेगी डाइंग इंडस्ट्री की पोल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 10:53 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): सीवरेज व बुड्ढे नाले में कैमिकल युक्त पानी छोड़ने वाली डाइंग इंडस्ट्री की पोल बुधवार को संत बलबीर सिंह सीचेवाल के सामने खुलेगी। हालांकि संत सीचेवाल द्वारा बुड्ढे नाले के किनारे पौधे लगाने संबंधी शुरू की गई मुहिम की प्रोग्रैस रिपोर्ट जानने के लिए मीटिंग बुलाई गई है लेकिन इस मीटिंग से पहले जारी किए गए एजैंडे में नगर निगम व पी.पी.सी.बी. के अफसरों को बुड्ढे नाले के किनारे स्थित एस.टी.पी. व सी.ई.टी.पी. की वर्किंग की पिछले 3 महीने की रिपोर्ट लाने के लिए बोला गया है। इससे उस डाइंग इंडस्ट्री की पोल खुलना तय है जिसके द्वारा सीवरेज व बुड्ढे नाले में कैमिकल युक्त पानी छोड़ा जा रहा है। जिसे लेकर कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी हो सकते हैं।

सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट को लेकर भी होगी चर्चा

संत सीचेवाल की मीटिंग के दौरान सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट को लेकर भी चर्चा होगी जिसमें कूड़े की डोर-टू-डोर कलैक्शन, छंटाई, लिफ्टिंग व प्रोसैसिंग का पहलू मुख्य रूप से शामिल है जिसे लेकर नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी निर्देशों के पालन को लेकर रिव्यू किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

News Editor

Urmila