Spa Center में चल रहे जिस्मफिरोशी के धंधे का पर्दाफाश, नागालैंड से बुलाई जा रही थी लड़कियां

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 08:32 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : शहर में  Spa Center में चल रहे जिस्मफिरोशी के धंधे का पर्दाफाश  हुआ है। बताया जा रहा है  कि गांव दाद के निकट सुगंध बिहार में स्पा  सैंटर के प्रबंधक को थाना सदर की पुलिस ने नियमों की उल्लघंना करने के आरोप में काबू कर लिया। आरोप है कि प्रबंधक ने सैंटर पर बिना वैरिफिकेशन के नागालैंड की लड़कियों को काम पर रखा हुआ था तथा उनसे जिस्मफिरोशी का धंधा करवाया जा रहा था।  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान गांव खंडूर के रहने वाले जयदीप सिंह के रूप में हुई है। 

हैड कास्टेबल जगसीर सिंह ने बताया कि वह फुल्लांवाल चौक के पास अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे तो उन्हें सूचना मिली कि ग्रैंड सिटी प्लॉजा, सुगंध बिहार गांव दाद में स्थित ओको लग्जरी स्पा एंड सैलून सैंटर के प्रबंधक ने नागालैंड की लड़कियों को काम पर रखा हुआ है और पिछले लंबे समय से जिस्मफिरोशी के धंधे को अंजाम दिया जा रहा है। जिस पर रेड की गई तो मौके से कई सारी नागालैंड की लड़कियों को काबू किया गया है वहीं प्रबंधक मौके पर कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका, जिस पर पुलिस ने अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोप है कि जयदीप सिंह कई सालों से स्पा सेंटर की आड़ में यह अवैध धंधा चला रहा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News