स्वर्ण मंदिर में प्रसाद में भारी गिरावट, SGPC प्रमुख ने की दान देने की अपील

punjabkesari.in Friday, Apr 17, 2020 - 01:33 PM (IST)

अमृतसर: कोरोना वायरस के मद्देनजर चल रहे कर्फ्यू के बीच, स्वर्ण मंदिर में प्रसाद में भारी गिरावट आई है, जिसके कारण शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने लोगों से दान करने की अपील की है। SGPC के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने लोगों से आग्रह किया है कि वे स्वर्ण मंदिर और अन्य गुरुद्वारों में सामुदायिक रसोई में जो भी संभव हो सके, दान करें। श्री हरमंदिर साहिब में हर दिन लाखों लोगों को भोजन कराया जाता है। आज, कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अधिकांश लोग अपने घरों तक ही सीमित हैं और बहुत कम लोग गुरुद्वारों का दौरा कर रहे हैं। 

आय का कुछ हिस्सा दान में देने की अपील 
समिति ने इस संकट के समय में गुरुद्वारों के लिए अपनी आय का एक हिस्सा छोड़ने और कटाई के दौरान भी कुछ दान करने की अपील की है। ताकि गरीबों और जरूरतमंदों के लिए 'लंगर' जारी रखा जा सके। एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए उन्होंने कहा की लॉकडाउन के बाद से स्वर्ण मंदिर जाने वाले लोगों में गिरावट के कारण दान 20 लाख -25 लाख की तुलना में घटकर 10,000-15,000 रह गई। उन्होंने कहा कि स्वर्ण मंदिर, गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह और अन्य 40 गुरुद्वारों का मासिक दान सामान्य समय में 12 करोड़ के करीब था। 2019-20 के वित्तीय वर्ष में, 85 करोड़ प्राप्त हुए, जिसमें नकदी के साथ-साथ ऑनलाइन के माध्यम से किए गए दान भी शामिल थे। 

Author

Riya bawa