बंदी सिंहों की रिहाई और जत्थेदार की सुरक्षा को लेकर बोले SGPC प्रधान धामी

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 04:28 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अंत्रिंग कमेटी की सभा शिरोमणि कमेटी के मुख्य दफ्तर में हुई। इस दौरान शिरोमणि कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने पत्रकारों के साथ जून 1984 के हमले, बंदी सिंहों की रिहाई को लेकर विशेष बातचीत की। धामी ने कहा कि जून 1984 में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब और श्री अकाल तख्त साहिब पर किए गए हमले के दौरान शहीद हुए सिंह, सिहंनियों और बच्चों को श्रद्धा और सत्कार भेंट करने के लिए आज श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ किए गए हैं, जिनके भोग 6 जून को डाले जाएंगे। श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ करने के मौके पर शिरोमणि कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी सहित प्रमुख शख्सियतें मौजूद थी। 

केंद्र सरकार की तरफ से बीते दिनों श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को मिली Z सुरक्षा को लेकर शिरोमणि कमेटी के प्रधान धामी ने कहा कि जत्थेदार साहिब ने सुरक्षा लेने से साफ इंकार कर दिया है। सुरक्षा देने पर वह केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हैं। जत्थेदार ने पंजाब सरकार की तरफ से फिर बहाल की सुरक्षा को भी लेने से साफ इंकार कर दिया है। धामी ने कहा कि जत्थेदार को किसी का कई खतरा नहीं है। जत्थेदार की तरफ से सुरक्षा वापस करने पर खुश होना चाहिए, क्योंकि लोग सुरक्षा लेना चाहते हैं और जत्थेदार साहिब ने लेने से मना कर दिया।

शिरोमणी कमेटी के प्रधान धामी ने कहा कि पिछले काफी समय से अलग-अलग जेलों में बंद बंदी सिंहों की रिहाई को लेकर पुरी कोशिशों की जा रही हैं। बंदी सिंहों को रिहा करवाने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ कई अन्य मुख्य मंत्रियों के साथ मुलाकात करने के लिए पत्र भेज चुके हैं, जिसका अभी तक कोई जवाब नहीं आया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash