विधायक की पगड़ी उछालने की एसजीपीसी ने की निंदा

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 06:56 PM (IST)

अमृतसर: रूपनगर में रेत खनन माफिया ने आम आदमी पार्टी के विधायक के साथ मारपीट करके उसकी पगड़ी उतारने की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने कड़ी निंदा की है। एस.जी.पी.सी. के प्रवक्ता दिलजीत सिंह बेदी ने कहा है कि पगड़ी सिख की पहचान होने के साथ-साथ सिख कौम का सम्मान भी है और सिख जगत को यह कभी भी नहीं भूलना चाहिए कि आपसी झगड़ों के कारण हुई पगड़ी की बेअदबी के साथ समूचे सिख जगत को बदनामी का सामना करना पड़ता है। 

उन्होंने कहा कि पगड़ी की महानता बहुत बड़ी है और जब भी कहीं ऐसी घटना घटती है तो समूचे सिख जगत को कई तरह के सवालों का सामना करना पड़ता है। आपसी मामलों और झगड़ों के समय पगड़ी की बेअदबी करना किसी भी तरह बुद्धिमत्ता नहीं है। बेदी ने कहा कि पंजाब में माफिया की सक्रियता चिंता का विषय है। उन्होंने पंजाब सरकार से गुंडा तत्वों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। 

Vaneet