श्री गुरु रामदास जी के नाम पर जालंधर के लिए एस.जी.पी.सी. ने की यह घोषणा, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 08:11 PM (IST)

अमृतसर (दीपक शर्मा): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की प्रधान बीबी जागीर कौर ने अमृतसर शहर के बानी श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व मौके पर जालंधर में हर तरह की सुविधा वाला (सुपरसपैशलिटी) अस्पताल खोलने का ऐलान किया है। चौथे बादशाह जी के 22 अक्तूबर को मनाए जा रहे प्रकाश पर्व के सम्बन्ध में समागमों बारे जानकारी देते उन्होंने कहा कि गुरु साहब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित जालंधर में बेहतर सेहत सहूलयतों वाला अस्पताल खोला जाएगा। इसके लिए एक श्रद्धालू जोगिन्द्र सिंह द्वारा 26 कनाल दान की गई जमीन का प्रयोग किया जाएगा। इस अस्पताल का निर्माण जल्दी ही शुरू किया जाएगा।

बीबी जगीर कौर ने बताया कि शिरोमणि समिति की तरफ से श्री दरबार साहब के बाहर सस्ती दवाइयों वाला दवाखाना भी लगभग तैयार हो चुका है, जो चौथे बादशाह जी के इस प्रकाश पर्व को समर्पित कर जल्द ही संगत को अर्पण किया जाएगा। बीबी जगीर कौर ने बताया कि 22 अक्तूबर को श्रद्धा और सत्कार के साथ प्रकाश पर्व मनाया जाएगा, वहीं 21 अक्तूबर को नगर कीर्तन भी विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

Content Writer

Subhash Kapoor