शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में सिखों के ककार की हुई बेअदबी पर SGPC ने जताया एतराज

punjabkesari.in Wednesday, Nov 07, 2018 - 09:48 AM (IST)

अमृतसर (सुमित): 21 दिसम्बर को रिलीज होने जा रही शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ विवादों से जुड़ गई है। विवाद शाहरुख खान के पोस्टर और उसके ट्रेलर से जुड़ा है। इसमें शाहरुख खान एक पोस्टर में दिख रहे हैं जिसमें सिखों के 5 ककारों में से एक ककार श्री साहिब को धारण किया है और उसकी बेअदबी की है। इसे लेकर एस.जी.पी.सी. ने एतराज जताया है।

शाहरुख इस ककार को पहनकर एक पोस्टर को रिलीज कर रहे हैं जिससे सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं। दरअसल इस ककार को एक अमृतधारी सिख ही धारण कर सकता है। इस मामले में एस.जी.पी.सी. के बड़े पदाधिकारियों का कहना है यह एक शर्मनाक घटना है और जिस तरह से इस ककार को दर्शाया गया है वह निंदनीय है। एस.जी.पी.सी. का कहना है कि शाहरुख खान जैसे व्यक्ति के लिए इस तरह का सीन देना गलत है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एस.जी.पी.सी. इस सीन को हटाने के लिए फिल्म के निर्माता को पत्र जारी करेगी। इस सीन को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। इस सीन कारण आने वाले समय में शाहरुख खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News